Tuesday, May 30, 2023
varanasiगांवों के विकास में अब नही लगेगा सांसद और विधायक निधि का...

गांवों के विकास में अब नही लगेगा सांसद और विधायक निधि का पैसा…..अनिल राजभर

Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने नवापुरा व चंदापुर में चौपाल को किया संबोधित,गांवों के विकास कार्य में अब सांसद और विधायक निधि का पैसा नहीं लगेगा जिसके लिए बहुत जल्द ही शासनादेश लाया जाएगा*

उक्त बातें गुरुवार को शिवपुर विधानसभा के भट्ठी गांव में चौपाल में आए लोगों को संबोधन में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा

वाराणसी/-गांवों के विकास कार्य में अब सांसद और विधायक निधि का पैसा नहीं लगेगा। जिसके लिए बहुत जल्द ही शासनादेश लाया जाएगा।उक्त बातें गुरुवार को शिवपुर विधानसभा के भट्ठी गांव में चौपाल में आए लोगों को संबोधन में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा। उन्होंने कहा कि सरकार गांवों में ग्राम सभा के विकास के लिए इतना अधिक पैसा देने की योजना बनाई है कि अब किसी भी गांव में सांसद,विधायक और लोकनिर्माण विभाग सहित किसी भी बडी एजेंसी को अब काम करने की जरुरत नहीं पडेगी।उन्होंने बताया कि इसके लिए जल्दी ही शासनादेश लाया जाएगा।गांवों में जहां मरने के बाद अंतिम संस्कार की रस्म की जाती है उसके लिए अब उत्तर प्रदेश सरकार हर गांव को पचास-पचास लाख रुपए देंगी जिससे वहां तक जाने के लिए रास्ता,पानी की व्यवस्था और पीपल का पेड नहीं है तो उसको लगवाकर उसका संरक्षण किया जाएगा।महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए एक कमरे का निर्माण किया जाएगा।वाराणसी भदोही मार्ग शासन से फोरलेन के लिए स्वीकृत मिल गई है,बहुत जल्द ही काम शुरू हो जाएगा।जन चौपाल में चंद्रभूषण सिंह गुड्डू,राकेश राजभर,श्याम सुंदर विश्वकर्मा बाबू,छोटेलाल पटेल,विजय राज यादव,आरडी यादव,प्रकाश राजभर,चाणक्य त्रिपाठी,बृजेश भारद्वाज,हेमंत सिंह,उषा राज मौर्य मौजूद रहे।इसी क्रम में नवापुरा व चंदापुर में भी मंत्री की चौपाल प्रस्‍तावित थी।फोटो*

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page