spot_img
16.2 C
New York
spot_img
spot_img

Ghazipur news: लोकसभा चुनाव को लेकर मच्छटी चौकी पुलिस अमला हटवाने  बैनर-होडिंग हटवाने में जुटी

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -



भांवरकोल । लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगने और चुनाव की तारीखें घोषित होने के साथ ही पुलिस  निर्वाचन आयोग की ओर से आदर्श आचार संहिता की घोषणा किए जाने के बाद  सार्वजनिक स्थानों से राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग्स व बैनर-पोस्टर आदि प्रचार सामग्रियों को हटवाने का कार्य शुरू कर दिया।  इस क़म में मच्छटी चौकी इंचार्ज ओमवीर सिंह के नेतृत्व में  क्षेत्र के कुंन्डेसर, पखनपुरा, पातालगंगा आदि चट्टी चौराहे पर लगे राजनीतिक दलों के होर्डिंग को हटाया गया।इसके साथ ही  को आर्दश आचार संहिता लागू होने पर प्रचार सामग्रियों से पटे क्षेत्र के चौक-चौराहों का नजारा बदल गया । इसके साथ ही पुलिस टीम का होर्डिंग्स व बैनर-पोस्टर हटाए जाने का अभियान जारी है। इस सम्बन्ध चौकी इंचार्ज ओमवीर सिंह  ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद होर्डिंग्स व बैनर-पोस्टर आदि हटवाए जाने का अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि बिना प़शासन के अनुमति के बिना निजी भवनों पर  कोई प़चार सामग्री  के तहत कोई बोडॆ होडिॆग लगवाने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान मच्छटी चौकी प्रभारी ओमवीर  सिंह, मनोज कुमार सिंह ,  समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय