वाराणसी । प्रारम्भिक सूचना के मुताबिक चोलापुर थाना क्षेत्र के सहडीह गांव निवासी 40 वर्षीय जैन सिंह को बदमाशों ने चुनावी रंजिश में गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है, देर रात्रि चुनाव प्रचार से घर वापसी के बाद स्कॉर्पियो गाड़ी मृतक ने घर पर खड़ी किया।उस दौरान किसी परचित व्यक्ति के द्वारा फोन कर उसे घर के पीछे बुलाकर घटना को अंजाम दिया गया ।
घटनास्थल पर हत्या से पूर्व छीनाझपटी के भी निशान मिले है, यही नही मृतक को लाइसेंसी असलहा निकालने का भी वक्त नही मिला। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे आराम से फरार हो गए।
बता दें कि 40 वर्षीय जैन सिंह की देर रात्रि किसी वक्त घर के पीछे गोली मारी गयी।सुबह ग्रामीणों ने लहूलुहान अवस्था मे देख परिजनों को सूचित किया।प्रधानी का चुनाव लड़ने का मंसूबा रखने वाले जैन सिंह को इस बार सुरक्षित सीट होने के चलते पीछे हटना पड़ा था।पेशे से ठेकेदार जैन के हत्या मामले में पुलिस कई पहलुओं पर वजहों की तलाश कर रही है।