जिलाधिकारी चन्दौली संजीव सिंह ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई अहम फैसले लिए है आपको बता दें कि उपजिलाधिकारी, पीडीडीयू नगर एवं थानाध्यक्ष मुगलसराय से प्राप्त आख्या के संदर्भ कोविड के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत नियमित बाजार के सोमवार को खुले होने के कारण सोमवार को लगने वाले स्थानीय पथकर/ पटरी बाजार के आयोजित होने की दशा में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन संभव नहीं हो पाएगा । इसलिए मुगलसराय में आयोजित होने वाला स्थानीय पथकर ( पटरी) साप्ताहिक बाजार अग्रिम आदेशों तक नही लगाया जाएगा ।
मगर व्यापार प्रतिनिधि मंडल ,मुगलसराय द्वारा अवगत कराया गया कि साप्ताहिक बंदी रविवार को होने के कारण सोमवार को नियमित बाजार खुला रहेगा ।
लॉकडाउन के दौरान अभियान चलाकर बाजारों में किया गया छिड़काव
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा शहर के विविध क्षेत्रों में सोडियम क्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा और नगर पंचायत,नगर पालिका,तहसील मुख्यालयों पर भी जिलाधिकारी द्वारा छिड़काव करने के निर्देश दिए गए। साथ हि साथ गांवो में भी साफ-सफाई व्यवस्था के साथ छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं।