युवा काग्रेस के प्रदेश सचिव एवं हरिबल्लमपुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जय प्रकाश यादव ने गाजीपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी को 5 सूत्री ज्ञापन दिया, ज्ञापन में डाक्टरो की उपस्थिति , एक्सरे मशीन , आक्सीजन, ब्लड जांच सहित कोरोना मरीजो को नि:शुल्क दवा की माग करते हुये दो दिन की अंतिम चेतावनी देते हुये जयप्रकाश यादव ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा के अगर दो दिन मे आम जनता के स्वास्थ्य के प्रति हो रही घोर लापरवाही पर लगाम लगाने हेतु गम्भीरता से पहल नही हुई तो मोहम्दाबाद स्वास्थ्य केन्द्र के सामने कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुये वैधानिक तरीके से अनिश्चकालीन आमरण अनशन करूगा।
जयप्रकाश यादव ने कहा कि मुहम्मदाबाद शहीदों की धरती है आज यहा की जनता कोरोना महामारी से स्वास्थ्य सम्बंधित सुविधा के अभाव में पूरी तरह कराह रही है लोग डॉक्टर,दवा,ऑक्सीजन के नही मिलने से तड़प तड़प कर लोग मरने पर मजबूर हो रहे है , यहा तैनात डॉक्टरों की डिवटी कहि और जगह लगा दी जा रही है , मुहम्मदाबाद हॉस्पिटल में ऑक्सीजन नही है , एक्सरे मसीन खराब है , ब्लड जांच पूरी तरह से बंद पड़ा है, अगर इन सारी सुविधाएं तत्काल प्रभाव से चालू नही की जाती है तो मैं वैधानिक तरीके से भूख हड़ताल पर जाऊंगा चाहे इसको लेकर मेरी जान क्यो न चली जाय, तत्काल सारी सुविधाएं लागू की जाय। इस मौके पर छात्र नेता ओजस्व साहू, ग्रामप्रधान उसरी बृजेश यादव, अभिषेक यादव, अजय चौधरी,जितेंद्र यादव,हरेराम यादव आदि लोग उपस्थित रहें।
जरूर पढ़े