Sunday, June 4, 2023
  • Maxwell hospital private limited
Mirzapurगोमती नदी मे स्नान कर रहे 2 युवक डूबे,हुई मौत

गोमती नदी मे स्नान कर रहे 2 युवक डूबे,हुई मौत

spot_img
Adarsh Dubey
Adarsh Dubey
मै, वाराणसी(चन्दौली) से प्रकाशित अखबार व न्युज पोर्टल VC KHABAR का जिला मिर्जापुर का चीफ ब्युरो हुं, साथ मे मानवाधिकार परिषद् का अध्यक्ष(राजगढ़,मीरजापुर) भी हुं वर्तमान पढा़ई D.Pharm(Homeopath) द्वितीय वर्ष व HMLT प्रथम वर्ष। HRC मेडिकल एकेडमी का हेड भी हुं जिसमे हर प्रकार के मेडिकल कोर्स हमारे पास उपलब्ध है,स्टुडेंट मनपसंद कोर्स हमारे एकेडमी से जुड़कर कर सकते है।
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

सुल्तानपुर(कुड़वार):- गोमती नदी में स्नान कर रहे दो युवक डूब गए। नदी के पास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो स्थानीय गोताखोरों ने दोनों की तलाश शुरू की। काफी मशक्कत के बाद दोनों को नदी से बाहर निकाला। परिजन उन्हें लेकर सीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

सोमवार को कुड़वार थाना क्षेत्र के पूरे पवार निवासी शिवशंकर तिवारी के बेटे की तिलक चढ़ी थी। तिलकोत्सव में शामिल होने के लिए मिर्जापुर के ददरा राजगढ़ निवासी अनूप कुमार पांडेय (19) अपनी ननिहाल शिवशंकर के घर पहुंचा था।

अनूप कुमार बुधवार दोपहर शिवशंकर के भाई सिद्धनाथ तिवारी के बेटे ऋषभ कुमार तिवारी (24) के साथ मिठनेपुर घाट पर गोमती नदी में स्नान करने गया था। स्नान के दौरान अनूप गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। अनूप को डूबता देखकर ऋषभ उसे बचाने के लिए गहरे पानी में गया तो वह भी डूब गया।

घाट के पास मौजूद लोगों ने दोनों को डूबते हुए देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर स्थानीय गोताखोर भी मौके पर पहुंच गए। अनूप और ऋषभ की तलाश में गोताखोर नदी में उतरे और काफी मशक्कत के बाद दोनों को पानी से बाहर निकाला। परिजन दोनों को लेकर सीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। एक साथ दो मौतों से घर में कोहराम मचा है।

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page