मीरजापुर:कटरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े महिला के गले से चैन छीन कर बदमाश भागने में सफल रहा वहीं महिला उचक्का के धक्के से गिरकर घायल हो गई|इस घटना का विडियो cctv में कैद हो गया जो इस वक्त तेज़ी से वायरल हो रहा है |
प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गणेशगंज मोहल्ले में मॉर्निंग वॉक पर निकली एक 58 वर्षीया राधा नामक महिला का सोने का चैन उचक्का लेकर फरार हो गया जो, पहले से ही घात लगाकर उक्त महिला के पीछे- पीछे चल रहा था और मौका देखकर उचक्का महिला को धक्का देकर चैन छीन कर फरार हो गया महिला धक्के से गिरकर चोटहील हो गई ।
इसका विडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है
हर दिन की बड़ी खबरों के अपडेट के लिए लॉग ऑन करें www.vckhabar.in
VC KHABAR के फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए निचे दिए गये बटन्स पर क्लिक करें FACEBOOK
VC KHABAR के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट को फॉलो करें Twitter