चंदौली : जिले के इलिया थाना क्षेत्र में भारत संचार प्राइवेट लिमिटेड के टावर सर्वर में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से ग्रामीणों में मची अफरा-तफरी मकान मालिक प्रकाश नारायण श्रीवास्तव ने 112 पर सूचना देकर बुलाई पुलिस बीएसएनल ऑफिस के इंजीनियर के आने का हो रहा है इंतजार|
इलिया कस्बा क्षेत्र में बीएसएनल नेटवर्क को संचालित करने के लिए टावर का सर्वर लगाया गया है जिस में आज बारिश के दौरान शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई और धू धू करके टावर जलने लगा जब धूआ और आग को देखकर आसपास के लोगों ने मकान मालिक को सूचना दी तो मौके पर पहुंचे मकान मालिक ने इसकी सूचना 112 नंबर पर देकर पुलिस बुलाई और बीएसएनल ऑफिस के इंजीनियर व अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है लेकिन अभी भी सरवर से धुआं उठने के कारण लोगों में ब्लास्ट होने का भय बना हुआ है कि कहीं सरवर ब्लास्ट होगा तो कितने लोगों को क्षति पहुंचा सकता है |
इसके लिए बीएसएनल ऑफिस के इंजीनियर अनिल गुप्ता, जेईई आजाद हिंद मोर्य दुर्घटना के घंटो बाद पहुँचे जेईई आजाद हिंद को फटकार लगाते हुए इलेक्ट्रीक वायरिंग, माडृयुल जहां शार्ट हुआ था व्यवस्थित तरीके से कराने को कहा साथ ही दूरभाष केंद्र में गंदगी कुड़ा कबाड़ा को तत्काल साफ करने के निर्देश दिए।
फिर उन्होंने जेई को कभी कभी दूरभाष केंद्रो पर जाकर निरिक्षण करते रहने को कहा । दूरभाष केंद्र में शार्ट शर्किट से आई खराबी को एक – दो दिन में दुर करने और सेवा चालू करने का आश्वासन दिया। जिसमें मकान मालिक प्रकाश नारायण श्रीवास्तव, आनंद श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।