Tuesday, May 30, 2023
उत्तर प्रदेशचंदौली : भाजपा नेता की अपने सास के साथ गुंडागर्दी

चंदौली : भाजपा नेता की अपने सास के साथ गुंडागर्दी

चंदौली : घोर कलयुग है ऐसा ही उदाहरण देखने को मिल रहा है, अभी कहां भारतीय जनता पार्टी जिले के नेता कई स्वास्थ्य विभाग को ठीक करने के लिए केंद्र को गोद ले रहे हैं |वहीं कुछ ऐसे भी है जो पार्टी की छवि को दागदार बनाने में जुटे है |

बता दें की अपनी ही सास को घर से धक्के मार के बाहर निकाल कर घर पर कब्जा करके और अपने रसूक का लाभ उठा करके भारतीय जनता पार्टी के नेता ने अपनी सास को बाहर निकाल दिया हैं |इसके पहले भी उस नेता के भाई ने इस तरह के आरोप अपने परिवारीक विवाद में लगाए थे व सांसद से हस्तक्षेप करने की अपील की थी|

लेकिन अपने ससुराल में अपनी सास के साथ धोखाधड़ी करके वही काम अब भारतीय जनता पार्टी के जिले के पदाधिकारी के द्वारा किया जा रहा है कई बार प्रार्थना पत्र देने पर भी इंसाफ मिला नहीं और केवल पुलिस को और तहसील को अपनी नेतागिरी का दबाव बनाकर के प्रॉपर्टी हासिल करने की नियत रखने वाले भाजपा नेता की इस पूरे प्रकरणमें  चारों तरफ खूब चर्चा है|

इटवा गांव की विद्या पांडे अपने दमाद भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हरवंश उपाध्याय पर आरोप लगाए हैं जो कि कमालपुर के रहने वाले हैं |

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page