स्कॉर्पियो के टक्कर से गंभीर रूप से घायल प्लम्बर मिस्त्री प्रमोद राम को सूर्यमुनी तिवारी ने निजी साधन द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया
मुगलसराय | अलीनगर थाना क्षेत्र के मुगलसराय बबुरी रोड पर स्थित अमोघपुर आलू मिल के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने वाराणसी निवासी प्लम्बर मिस्त्री प्रमोद राम को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गई |
टक्कर में प्लम्बर मिस्त्री प्रमोद राम गंभीर रूप से घायल हो गए और रास्ते किनारे चोटिल अवस्था में पड़े थे उसी रास्ते से रोज की तरह भाजपा नेता एव विधानसभा प्रभारी सकलडीहा सूर्यमुनी तिवारी अपने क्षेत्र में निकल रहे थे जब उनकी नजर घायल प्रमोद राम पर पड़ी तो वह अपने निजी साधन द्वारा घायल प्रमोद राम को दीनदयाल नगर स्थित राजकीय स्वास्थ केंद्र पर भर्ती कराया व तुरंत डॉक्टर बंधु से कहकर प्राथमिक उपचार कराए|
श्री तिवारी के इस दरियादिली को देख उनकी चारो ओर प्रशंशा हो रही है लोगों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं लोगों का मानना है की सुर्यमुनी तिवारी जैसे व्यक्ति है तो इंसानियत जिंदा रहेगी ।