बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर में अहले सुबह खेत में बीस वर्षीय युवक का शव मिला है. सूचना पाकर रसड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय अपने दल बल के साथ पहुंचे.
बता दें कि शुक्रवार की सुबह जब गांव के ग्रामीण शौच के लिए जा रहे थे तभी खेत में पड़े शव को देख अवाक रह गए. ग्रामीणों ने आनन फानन में रसड़ा पुलिस को सूचना दी. मृतक के बड़े भाई धर्मेन्द्र कुमार महावीर अखाड़ा रसड़ा ने बताया कि मुझे भी कुछ पता नहीं था.
सुबह पता चला कि मेरे भाई नागेंद्र का किसी ने हत्या करके रामपुर नहर के पास फेंक दिया. भाई ने बताया कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है किसी से कोई विवाद नहीं है. वहीं रसड़ा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है. वहीं युवक की मौत पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.