28 C
Lucknow
spot_img
  • Maxwell hospital private limited
उत्तर प्रदेशचंदौलीमहंगाई से त्रस्त हो चुकी है जनता-- प्रभु नारायण

महंगाई से त्रस्त हो चुकी है जनता– प्रभु नारायण

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

नि:स्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने में अग्रणी भूमिका निभाने काही मूल मंत्र समाजसेवी है। उक्त बातें सकलडीहा विधायक प्रभु लाल यादव ने शुक्रवार को अलीनगर में वनप्लस डायग्नोस्टिक सेंटर के उद्घाटन वह सम्मान समारोह के दौरान कहीं।कहाकि जनता भोली भाली होती है। चाहे इनको जिस तरफ मोड़ दो मुड़ जाती है।लेकिन वही जनता उनकी शिकार भी होती है। यही हालात इन दिनों भाजपा शासनकाल में बना हुआ है। झूठे वादे मैं दम भर कर जनता को बरगलाने के बाद उसी जनता का खून चूसने का काम महंगाई,जीएसटी व नोटबंदी करके कर रही है। बेरोजगार सड़क पर धूल फांक रहा है। किसान महीनों से अपना हक मांग रहा है। मजदूर लॉकडाउन में भूखे मर रहा है। लेकिन इनकी सुध लेने वाली सरकार तानाशाही रवैया अपनाई हुई है। डायग्नोस्टिक सेंटर के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव ने कहां की ग्रामीण अंचल के गरीब तबके के लोगों का निशुल्क जांच करने के उद्देश्य से खोला गया है। इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव, प्रभात यादव, युवजन सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष चकरू यादव,जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर यादव,महेद्र माही,ग्राम प्रधान रमेश खरवार, निरंजन यादव, श्याम नारायण यादव,भानु प्रकाश यादव, केदार यादव,राजाराम सोनकर,सूबेदार सिंह,सोनू पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page