मिर्जापुर : हलिया थाना क्षेत्र के हथेड़ा गांव में शुक्रवार सुबह दस बजे के करीब सीवान में चरने के लिए गई कि अचानक भैंस ट्रांसफार्मर में लगे स्टे में प्रवाहित हो रहे करेंट की चपेट में आ गई| जिससे भैंस की दर्दनाक मौत हो गई।
हथेड़ा गांव निवासी पशु पालक विद्या कांत दुबे उर्फ पप्पू ने तत्काल विद्युत उपकेंद्र पर सूचना देकर विद्युत आपूर्ति ठप कराई लेकिन गंभीर रूप से झुलसने के कारण भैंस की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
क्षेत्र के हथेड़ा गांव निवासी विद्या कांत दूबे उर्फ पप्पू की भैंस सीवान में चरने के लिए गई थी कि अचानक ट्रांसफार्मर के स्टे में उतरे करेंट की चपेट में आने से भैंस की दर्दनाक मौत हो गई।पशु पालक विद्या कांत दुबे ने बताया कि भैंस कि करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।भैंस इस समय दूध दे रही थी।पशुपालक ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस व पशु चिकित्साधिकारी को दे दिया है।भैंस की मौत से पशु पालक के घर कोहराम मच गया है।