दो दिन पूर्व अष्टभुजा पहाड़ी पर हुई युवक की हत्या का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

0
426

मीरजापुर । थाना विन्ध्याचल कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अष्टभुजा पहाड़ी पर दो दिन पूर्व हुए युवक के हत्या का पर्दाफाश, करते हुए तीन आरोपियों पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है उक्त जानकारी आज रविवार को दोपहर एक बजे पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को बताया उन्होंने बताया कि तीन आरोपी के पास से कत्ल किए गए भी बरामद  आलाकत्ल बरामद कर लिया गया एसपी ने बताया कि यह ब्लांइड मर्डर केस था उक्त केश को सुलझाने के लिए टीम गठित किया गया था, जिसमें प्रमुख भूमिका व सराहनीय कार्य क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार वर्मा व अन्य सहयोगियों का रहा।

गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस टीम

  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ज्ञातव्य हो कि बीते 15.जुलाई को लगभग सात बजे  थाना विन्ध्याचल के चौकी अष्टभुजा क्षेत्रान्तर्गत वाहन स्टैण्ड के पास स्थित तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव होने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसमें मृतक की पहचान लगभग पच्चीस वर्षीय सुनील पुत्र हिंचलाल  निवासी ग्राम गोपालपुर मड़गुडा थाना विन्ध्याचल  के रूप में हुई थी । उक्त मृतक के भाई रामसजीवन की तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-115/21 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम बइस्तवाह पंजीकृत किया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं घटना के सफल आनवरण हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम गठित की गई थी । गठित टीम प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल, स्वाट एवं एस0ओ0जी0 द्वारा सुरागरसी पतारसी व भौतिक साक्ष्य संकलन करते हुए प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर आज रविवार को सुबह आठ बजे नवनिर्माणाधीन टोल प्लाजा अष्टभुजा से घटना कारित करने वाले तीनों आरोपियों में अमित विक्रम सिंह उर्फ गोलू पुत्र मुन्ना उर्फ महेन्द्र विक्रम सिंह, हर्ष विक्रम सिंह पुत्र मानवेन्द्र विक्रम सिंह उर्फ मंगल सिंह, व-मोहित गिरी पुत्र राजेश गिरी निवासी अष्टभुजा थाना विंध्याचल को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपियो द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया, जिनकी निशानदेही पर घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर झाड़ी से आलाकत्ल एक लाल रंग अंगोछा तथा उससे बंधा हुआ एक बड़ा पत्थर का टुकड़ा बरामद किया गया । पूछताछ व घटना क्रम गिरफ्तार किया गया आरोपी अमित विक्रम सिंह उर्फ गोलू द्वारा बताया गया कि मृतक के परिवारीजन से पुरानी रंजीश चली आ रही है तथा वर्ष 2012 में उसके चाचा लाखन सिंह को मारा पीटा गया था, जिससे उनका मानसिक संतुलन सही नही है और वह अर्ध विक्षिप्त की तरह रहते है। इसी बात को लेकर आरोपी अमित विक्रम सिंह द्वारा अपने साथी हर्ष विक्रम सिंह व मोहित गिरी के साथ मिलकर सुनील(मृतक) की हत्या करके तालाब में फेंक दिया गया था। गिरफ्तार हुए आरोपियो में स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमित विक्रम सिंह उर्फ गोलू पुत्र मुन्ना उर्फ महेन्द्र विक्रम सिंह निवासी अष्टभुजा मन्दिर के बगल हर्ष विक्रम सिंह पुत्र मानवेन्द्र विक्रम सिंह उर्फ मंगल निवासी अष्टभुजा मन्दिर के बगल व मोहित गिरी पुत्र राजेश गिरी निवासी अष्टभुजा थाना विन्ध्याचल को गिरफ्तार किया गया।
उक्त बरामदगी में आलाकत्ल एक लाल रंग का अंगोछा तथा उससे बंधा हुआ एक बड़ा पत्थर का टुकड़ा बरामद किया गया तथा गिरफ्तारी स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नवनिर्माणाधीन टोल प्लाजा अष्टभुजा के पास से, आज रविवार को सुबह आठ बजे  किया गया उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में विन्ध्याचल के प्रभारी निरीक्षक शैलेश राय  उप निरीक्षक नवनीत कुमार चौरसिया(चौकी प्रभारी अष्टभुजा) वरिष्ठ उप निरीक्षक केदारनाथ मौर्या हेड कांस्टेबल राधेश्याम सिंह-कांस्टेबल आशुतोष राय रिजर्व कांस्टेबल आशीष कुमार महिला कांस्टेबल उमा देवी स्वाट/एसओजी/सर्विलांस टीम में उप निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा (प्रभारी स्वाट) हेड कांस्टेबल बृजेश सिंह हेड  कांस्टेबल राजसिंह राणा हेड कांस्टेबल राजेश यादव हेड  कांस्टेबल विरेन्द्र सरोज हेड  कांस्टेबल रविसेन सिंह हेड  कांस्टेबल लालजी यादव कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह व कांस्टेबल  नितिल सिंह का योगदान रहा उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को *पुलिस अधीक्षक  द्वारा ₹15,000.00 /- के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया उक्त पत्रकार वार्ता में क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार वर्मा व अन्य थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here