दिलदारनगर ।कस्बा के वार्ड 6 निवासी सोनू जायसवाल ने गुरुवार की दोपहर तीन बजे रेलवे स्टेशन से सटे चाय पानी की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।अगल बगल के लोगों की सूचना पर पहुंचे स्वजन शव को कब्जे में लेकर घर पहुंचे।पति के शव को देख पत्नी नेहा जायसवाल रोने बिलखने लगी।सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची और घटना की जानकारी ली।पत्नी की तहरीर पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गई।
सोनू जायसवाल वार्ड 6 स्थित अपने घर से खाना खाकर वार्ड में ही रेलवे स्टेशन के पास चाय पानी के दुकान पर दोपहर में 15 वर्षीय पुत्र आदित्य जायसवाल व आठ वर्षीय पुत्र आलोक जायसवाल संग दुकान पर गया था।कुछ देर बाद विकास पुत्रों को घर भेज दिया।इसके बाद दुकान का शटर गिरा दिया।कुछ देर बाद पुत्र आदित्य जायसवाल दुकान पर पहुंचा और शटर खोलवाने लगा लेकिन शटर नहीं उठने पर वह जब शटर उठाया तो पिता नीचे गिरे।पुत्र के चीखने चिल्लाने पर अगल बगल के लोग जुट गए।घटना की सूचना पाकर स्वजन भी पहुंच गए और विकास को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।इसके बाद शव लेकर
लोग लेकर घर पहुंचे।घटना के बाद विकास के घर पर लोगों की भारी भीड़ जुट गईं।विकास चाय पानी की दुकान खोलकर परिवार चलाता था।वार्ड के लोगों में इस बात की चर्चा थी कि विकास कई महीनों से पारिवारिक कलह व उधारी को लेकर मानसिक रूप से परेशान था।
थाना निरीक्षक महेंद्र सिंह विकास के घर व दुकान पर भी जाकर जांच पड़ताल किये।
Vivo Y300 5G: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी Vivo अपने कैमरा और शानदार लुक वाले स्मार्टफोन…
Ireda Share Price: मल्टीबैगर स्टाक इरेडा बीते कारोबारी दिन में ₹184.58 रुपए प्रति शेयर पर…
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट -1: आज से भारत और आस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच…
Kolkata ff Fatafat Result Today: कोलकाता फटाफट में आज के 7वें राउंड के नतीजे जारी…
₹15,000 से कम के फोन: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बाढ़ सी आ गई है…
उत्तरकाशी में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगरपालिका…