*रिपोर्ट कृष्ण कुमार मिश्रा*
गाजीपुर/करीमुद्दीनपुर के बाँराचवर विकास खण्ड के दुबिहाँ गाँव सभा मे विकास कार्यों मे अनियमितता की शिकायत दुबिहाँ गाँव के विवेक कुमार राय ने जिलाधिकारी को शपथ पत्र के साथ किया था।जिसमे उन्होंने आरोप लगाया था की गाँव सभा मे नाली खंडजा,स्ट्रीट लाईट,प्राथमिक विद्यालय मे दिव्यांग शौचालय ,हैण्डपम्प ,सी.सी.पाईप मे धाँधली किया गया है ।तथा पंचायत भवन का निर्माण गुणवत्ता के विपरीत कराया गया है ।जिस पर जिलाधिकारी ने जाँच के लिये जिला प्रोवेशन अधिकारी संजय सोनी को जाँच करने का निर्देश दिया । जिसके अनुपालन मे विकास कार्यों की जाँच करने गुरुवार के दिन संजय सोनी दुबिहाँ गाँव के पंचायत भवन पहुंचे उन्होंने शिकायतकर्ता द्वारा किये गये शिकायत को बिन्दुवार स्थलीय निरीक्षण किया। तथा सचिव से जानकारी लिये इसके बाद प्राथमिक विद्यालय दुबिहाँ मे जाकर बिद्यायल के शौचालय मे लगे टाइल्स का निरीक्षण किये। इस सम्बंध ये जाँच अधिकारी संजय सोनी ने बताया की शिकायत कर्ता के द्वारा दिये गये शपथ पत्र के दस बिन्दुओं की स्थलीय जाँच किया गया अभिलेखो की जाँच करके जाँच रिपोर्ट जिलाधिकारी महोदया को प्रेषित कर दिया जायेगा ।@कृष्ण कुमार मिश्रा
- Advertisement -
- Advertisement -