*रिपोर्ट कृष्ण कुमार मिश्र*
बाराचवर विकासखंड के प्रतिष्ठित सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर के कक्षा 10 एवं 12 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों का सम्मान डालिम्स सनबी म स्कूल रोहनिया वाराणसी स्थित डालिम्स ग्रुप की मेन ब्रांच में किया गया l उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम द्वीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के द्वारा किया गया । उक्त अवसर पर डालिम्स ग्रुप के चेयरमैन श्री प्रदीप बाबा मधोक जी , निदेशक डालिम्स ग्रुप श्रीमती पूजा मधोक जी , श्री माहिर मधोक, निदेशक डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर श्री हर्ष राय , प्रधानाचार्य डालिम्स सनबीम स्कूल, रोहनिया श्रीमती गुरलीन कौर, श्रीमती ऋतु वाधवा एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम अचीवर्स अवॉर्ड्स का मकसद सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित करना एवं भविष्य के लिए उचित मार्गदर्शन करना था ।
डालिम्स सनबीम स्कूल, गांधीनगर के कक्षा 10 के छात्र-छात्रा प्रत्यूष राय, आदित्य राय, रुद्र राय , शिवांगी राय,शिवम मौर्य एवं कक्षा 12 की प्रिया राज, रसना कुमारी, आनंद राय, वंदना यादव , शिल्पा गुप्ता, प्रीतम कुमार, आकांक्षा राय, अभय गुप्ता आदि को अचीवर्स अवॉर्ड द्वारा पुरस्कृत किया गया।
निदेशक हर्ष राय ने कहा कि यह परिणाम बच्चों की लगन एवं मेहनत के साथ साथ अभिभावकों एवं शिक्षकों के परिश्रम का नतीजा है ।
Kolkata ff Fatafat Result Today: कोलकाता फटाफट में आज के 7वें राउंड के नतीजे जारी…
₹15,000 से कम के फोन: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बाढ़ सी आ गई है…
उत्तरकाशी में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगरपालिका…
Oppo Find x8: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना Oppo Find सीरीज का नया…
Sarkari Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट h na आज जारी हो गए…
Suzlon Energy Share Price Today: भारतीय अक्षय ऊर्जा कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) में आज…