spot_img
19.5 C
New York
spot_img
spot_img

Ghazipur news: गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के पत्र का डीएम ने लिया संज्ञान

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -


गाजीपुर। गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को एक पत्र देकर इस बात का निवेदन किया था कि ऐसे तथाकथित पत्रकारों पर कार्रवाई की जाये जो सरकारी और प्राइवेट संस्थाओं जैसे अस्पताल,शिक्षण संस्था,सरकारी कर्मचारियों,और डाक्टर आदि के यहां जाते हैं और उनसे पत्रकार होने का धौंस दिखाकर पैसों की वसूली करते हैं।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने एसोसिएशन के इस पत्र का संज्ञान लेते हुए सभी कार्यालय अध्यक्षों को इससे संबंधित एक पत्र जारी कर दिया है जिसमें कहा गया है कि गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के पत्र का संज्ञान लेते हुये ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें।
गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी द्वारा जारी किये इस पत्र के लिये उनको धन्यवाद दिया है।पत्रकारिता की छवि खराब करने वाले ऐसे तथाकथित पत्रकारों की वजह से वास्तविक रूप से पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों की छवि आमजन में खराब हो रही थी।एसोसिएशन के इस कदम से पत्रकारिता की छवि समाज में खराब करने वाले तथाकथित पत्रकारों पर लगाम लगेगा।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR
Previous article
Vc khabar रिपोर्ट नवीन राय   बाढ़ क्षेत्र के गंगा नदी के टतवर्ती गावों का नायब तहसीलदार संघ धीना पुलिस ने किया दौराकमालपुर धीना थाना क्षेत्र के गंगा नदी के टतवर्ती गावों का मंगलवार के दिन सकलडीहा नायब तहसीलदार दिनेश शुक्ला राजस्व टीम थानाध्यक्ष रमेश यादव सहित अधिकारियो ने जिगना महुजी विरासराय मुरलीपुरगावों का दौरा किया नदी किनारे वसने वाले गमीणों को ब ढ़ते पानी को देखते हुए अनेत्र सुरक्षा की दृस्टि से हटने की सलाह दी और सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा दिया टोल नम्बर पर सुचना देकर सहायता प्राप्त करने की बात कही इस दौरान गांव के समाजिक व्यक्तियों और ग्रामीणों को शासन से मिलने वाली सहायताओं की जानकारी दीइस दौरान उमाशंकर सिँह, टविंकल सिँह, धीरेन्द्र सिँह,रजनू श्रीवास्तव सहित अन्य रहें
Next article

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय