चंदौली (वीसी खबर):- डीडीयू मंडल के गंजख्वाजा रेलवे स्टेशन के समीप एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा, गंजख्वाजा स्टेशन के समीप स्थित मटकुट्टा गेट के पास लोडेड मालगाड़ी डीरेल हो जाने से डाउन रेल लाइन बाधित हो गई है मामले की जानकारी के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया है रेलवे के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और माल गाड़ी को पटरी पर वापस लाने में जुड़ गए हैं।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार को डीडीयू जक्शन-गया रेल खंड पर मतकुट्टा गावँ के पास अज्ञात कारणों से मालगाड़ी पटरी से उतर गई। सूचना पर एडीआरएम, आरपीएफ कमांडेंट सहित आरपीएफ जे जवान मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। मौके पर दुर्घटना यान भी पहुंच चुकी है और मालगाड़ी को पटरी पर लाने की कवायद शुरू कर दिया गया है। मामले में रेलवे अधिकारी ने बताया कि जल्द मालगाड़ी को पटरी वापस लाकर परिचालन दुरुस्त कर दिया जाएगा।