सर्तकता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर की टीम की कार्रवाई से मचा हड़कम्प
आरोपित को लेकर वाराणसी चली गई टीम, मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरु
गाजीपुर। योगी सरकार में भ्रष्टचार करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की शामत आ गई है। जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर पांच हजार रुपये घूस लेते हुए मरदह विकास खंड के एडीओ पंचायत को सतक्ता अधिष्ठान वाराणसी के टीम ने रंगेहाथ दबोच लिया। कार्रवाई से विकास खंड मरदह कार्यालय में हड़कम्प मच गया। सभी कर्मचारी सकते में आ गये। आनन-फानन में टीम के लोग आरोपित एडीओ पंचायत को लेकर वाराणसी सिथत अपने कार्यालय चले गये, जहां मुकदमे से सम्बंधित कागजातों की खानापूर्ति शुरु कर दी गई है।
मरदह क्षेत्र के ही रहने वाले पप्पू पासवान से उसके भतीजे के जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर एडीओ पंचायत कौशल किशोर सिंह ने पांच हजार रुपये रिश्वत की डिमांड की थी। काफी अनुनय-विनय करने के बाद भी एडीओ पंचायत रिश्वत लिये बिना जन्म प्रमाण पत्र बनाने को तैयार नहीं हुआ। ऐसे में पप्पू पासवान ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश सर्तकता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर में की। मामले को गम्भीरता से लेते हुए एसपी सर्तकता अधिष्ठान के निर्देश पर विभागीय लोगों ने जांच पड़ताल की। जांच में आरोप सही पाया गया। ऐसे में शुक्रवार को टीम के लोगों ने मरदह विकास खंड कार्यालय पर अपनी नजर गड़ाई। इस दौरान रिश्वत के पांच हजार रुपये लेते वक्त टीम के लोगों ने एडीओ पंचायत कौशल किशोर सिंह को रंगेहाथ दबोच लिया। पकड़े जाने के बाद आरोपित ने शोर मचाया। शोर शराबा सुनकर मौके कार्यालय के अन्य कर्मचारी भी जुट गये। इस दौरान जब लोगों को पता चला कि सर्तकता अधिष्ठान ने यह कार्रवाई की है तो सभी पीछे हट गये। फौरीतौर पर पकड़े गये आरोपित को टीम के लोगों ने अपने सरकारी वाहन में बैठाया और उसे वाराणसी स्थित अपने कार्यालय पर लेकर चले गये। सर्तकता अधिष्ठान वाराणसी सेक्टर के अधिकारियों ने बताया कि रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गये एडीओ पंचायत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।
Ghazipur news: जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर 5 हजार रुपये रिश्वत लेते एडीओ पंचायत रंगेहाथ गिरफ्तार
- Advertisement -