Kailash Gehlot News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक कैलाश गहलोत ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। दिल्ली में चुनाव (Delhi Election) से ठीक पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन छोड़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए है। अचानक पार्टी से सीनियर नेता के इस्तीफे ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। माना जा रहा है कि गहलोत का पार्टी छोड़कर जाना आप (AAP) को ग्रामीण सीटों पर चुनाव में नुकसान पहुंचा सकता है।
पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत (kailash gehlot) और दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री थे. वह पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता थे। उन्होंने सोमवार को भाजपा के दिल्ली मुख्यालय में मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) सहित कई वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पार्टी ज्वाइन कर ली। उन्होंने भाजपा की सदस्यता लेते ही एक बड़ा बयान दे दिया। कैलाश गहलोत ने कहा कि उन्होंने किसी के दबाव में आकर इस्तीफा नहीं छोड़ी वे आम आदमी पार्टी की नीतियों से
इसे भी पढ़ें: हिन्दुओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना से मिली स्वरा भास्कर, नेटिजंस ने लगाई लताड़
कैलाश ने संबोधन में कहा कि वह अन्ना हजारे के समय से ही जनता की सेवा में जुटे हैं लेकिन अब वह आम आदमी पार्टी की नीतियों से परेशान हो गए हैं। इसलिए उन्होंने पार्टी का दामन छोड़ दिया है। जबकि विपक्षी पार्टियों ने उनपर ईडी और सीबीआई का दबाव होने के आरोप लगाए जिन्हें गहलोत ने आज नकार दिया है।
इन्हें भी पढ़ें
- दिल्ली में भारी प्रदूषण के चलते स्कूल बंद, ऑनलाईन होगी पढ़ाई! Grap 4 लागू
- दिल्ली में बदला मौसम का मिज़ाज, पड़ेगी कड़ाके की ठंड