जौनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के नईगंज में एक निजी चिकित्सक के यहां बड़ी पुरानी कहावत चरितार्थ हुई है, जिसे कहा जाता है एक फूल दो माली। चिकित्सक के यहां काम करने वाली एक किशोरी से दो युवकों ने प्रेम कर लिया,
जबकि किशोरी एक ही युवक से प्रेम करती रही, लेकिन दूसरे ने उसे अपना दिल दे रखा था। मामला सोमवार का है कि दोनों युवक आपस में भिड़ गये और जैसे ही यह जानकारी पुलिस को हुई वैसे ही किशोरी के रूम पर पहुंचकर तीनों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस तीनों को पकड़ कर पुलिस चौकी ले आई और दोनों पक्षों की बात सुनने के दौरान तीनों को समझा बुझा कर छोड़ दिया। यह मामला पूरे नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि एक किशोरी चिकित्सक के यहां नर्स का काम करने दौरान इतना बड़ा माया जाल बिछा रखा है। एक ही नहीं उसने दो-दो प्रेमी को अपनी मायाजाल में फंसाकर रखा हुआ था।