राजगढ़– पिछले कई महीनों से IGRS पर शिकायत हो रही है कि नदिहार स्थित किसान इंटर कालेज के मैनेजर द्वारा किसान महाविद्यालय वजरिए प्रबंधक सिद्धिनाथ सिंह के नाम दर्ज भूमि पर निर्माण करवाकर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है जिसपर एक बार एसडीएम मडिहान व तहसीलदार ने कार्य को रोकने का आदेश दिया था लेकिन एक दिन के अंदर ही पुनः निर्माण चालू हो गया,इतना जल्दी आदेश बदल गया,अत्यंत सोचनीय है
इसी संदर्भ मे आज पुनः एसडीएम मडिहान अश्वनी कुमार सिंह,तहसीलदार फूलचन्द्र यादव व लेखपाल सत्यम सिंह ने कालेज पर आकर समस्या सुलझाने की कोशिश की।




शिकायतकर्ता के आते ही एसडीएम महोदय जैसे सोचकर बैठे हो कि उनके आते ही ऐसा ऐसा बोलना है,शिकायतकर्ता के आते ही एसडीएम ने अपने वाणी रूपी बाड़ छोड़ना प्रारंभ किया,उनकी पुरी बात अगर लिखने लगे तो शायद खबर बहुत लंबी हो जाएगी,उनके द्वारा इस तरीके से बात किया जा रहा था जैसे कोई अनपढ़ ब्यक्ति बोल रहा हो,सामने वाले के उम्र की भी लिहाज नही किया इन्होनें, एक पीसीएस रैंक के अधिकारी द्वारा ऐसी बात करना शोभा नही देता है,एक तरफ देश के पीएम इतने प्यार से जनता से बात करते है और एक तरफ ऐसे अधिकारी है जिनके वजह से लोगो का इनपर से विश्वास उठता जा रहा है
उन्होने शिकायतकर्ता को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगे से कोई शिकायत किए तो हम तुम्हारे उपर कार्यवाई करेंगे,सोचने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री जी द्वारा IGRS शिकायत करने के लिए ही बनाया गया है और अगर अधिकारी उसका समाधान किसी वजह से नही कर पा रहे है तो शिकायतकर्ता को ही धमकी देने लगे कि आगे से शिकायत किए तो कार्यवाही करेंगे,,शिकायत की सही जांच तो शायद इनसे हो ही नही रहा है और आज भी ऐसा ही हुआ
राजस्व का मामला है और राजस्व अधिकारी द्वारा कहना है कि इसमे हम कुछ नही कर सकते,रोक लगाने का अधिकार हमको नही है,मौके पर कालेज प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह,प्रधानाचार्य चन्द्रदीप सिंह,राजवन सिंह,मानवाधिकार परिषद् ब्लाक अध्यक्ष आदर्श दुबे,मानवाधिकार मीडिया इंचार्ज सत्येन्द्र पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे
जिलाधिकारी मीरजापुर व मुख्यमंत्री जी को इस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ताकि आगे से कोई अधिकारी इस तरीके से न बात करें
ब्युरो रिपोर्ट मिर्जापुर