चंदौली | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी पी द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार को जनपद में सिर्फ पुलिस कर्मियों का टीकाकरण किया गया | 11 केन्द्रों पर 24 सत्र का आयोजन कर 3229 लोगों को प्रतिरक्षित करने के लक्ष्य के सापेक्ष 1394 लोगों का टीकाकरण किया गया | शुक्रवार (19 फरवरी) को 728 हेल्थकेयर वर्कर को टीका लगाने का लक्ष्य है |
टीका लगाये जाने की सूचना मोबाइल पर कोविन पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण के स्थान व समय की सूचना एक दिन पूर्व ही दे दी गई थी |
पुलिस कर्मियों की संख्या के मद्दे नजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तैयारी के साथ टीकाकरण किया गया | इसके मद्दे नजर केंद्र पर समुचित व्यवस्था के साथ सुबह 8 बजे से ही स्वास्थ्य अधिकारी व एएनएम के साथ आशा की मौजूदगी में शाम पांच बजे तक टीकाकरण किया गया |
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी / एनएचएम डॉ आर बी शरण ने बताया कि गुरुवार को सिर्फ पुलिस विभाग के कर्मियों को टीका लगाया गया | पुलिस कर्मियों की अधिक संख्या के लक्ष्य को देखते हुए जनपद के 11 केन्द्रों पर 24 सत्र का आयोजन कर 3229 पुलिस कर्मियों के लक्ष्य के सापेक्ष 1394 लोगों को टीका लगाया गया | डॉ आर बी शरण ने बताया कि टीकाकरण सत्र में आए पुलिस कर्मियों ने बहुत उत्साहित होकर अपनी बारी का इंतजार कर टीका लगवाएँ | आर बी शरण ने बताया कि शुक्रवार को 728 हेल्थ केयर वर्कर के लक्ष्य के साथ ही छूटे हुए जिन स्वास्थ्य कर्मियों का मैसेस आया था और वह किसी कारणवस टीकाकरण प्रतिरक्षित होने से छूटे गए उन सभी को कल अंतिम मौका दिया जाएगा | जिसके लिए वह अपने नजदीकी केंद्र पर जा कर अपनी आई॰ डी॰ और टीकाकरण का मैसेस दिखा कर टीका लगवा सकते हैं |
आज टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन – सीएचसी भोगवारा में 55 लोगों को लगा टीका, पीएचसी नियामताबाद में 194 लोगों को लगा टीका,पीएचसी चहनियां में 86 लोगों को लगा टीका,सीएचसी धानापूर में 46 लोगों को लगा टीका, साथ ही सीएचसी सकलडीहा में 54 लोगों हुए प्रतिरक्षीत पीएचसी बरहनी में 60 लोगों को लगा टीका , सीएचसी नौगढ़ में 108 लोगों को लगा टीका , वही पीएचसी चकिया में 38 लोग हुए प्रतिरक्षीत , पंडित कमला पति कैम्पस चंदौली में 111 लोगों को लगा टीका , पीएचसी चंदौली में 592 लोगों प्रतिरक्षीत किया गया , पीएचसी सहबगंज में 50 लोगों को लगा टीका ।