40 C
Lucknow
  • Maxwell hospital private limited
उत्तर प्रदेशचंदौलीडीजल पेट्रोल व गैस के दामो में वृद्धि को लेकर आक्रोशित सपा...

डीजल पेट्रोल व गैस के दामो में वृद्धि को लेकर आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर रस्सी से खींचकर निकाला जुलूस,दर्ज कराया विरोध।।

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

डीजल पेट्रोल व गैस के दाम में लगातार बेतहाशा वृद्धि से आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को सड़क पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान रिक्शा ट्राली पर स्कूटी व ट्रैक्टर को हाथों से खींच कर जुलूस निकाला। सरकार के विरोध में जमकर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की
। इस दौरान पुलिस से नोकझोंक भी हुई।भाजपा शासनकाल में महंगाई अपने चरम पर पहुंचती जा रही है। लगातार डीजल,पेट्रोल व गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि से आक्रोशित खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय गंजी प्रसाद चकिया तिराहा से जुलूस निकालकर नगर का भ्रमण कर विरोध जताया।इस दौरान रिक्शा ट्राली पर स्कूटी व ट्रैक्टर को रस्सी से खींच कर जुलूस में शामिल किया गया। जुलूस को पुलिस द्वारा रोके जाने पर सपा कार्यकर्ताओं से तीखी नोकझोंक हुई। इसके बाद सपा कार्यकर्ता आगे बढ़ते रहें। संतोष यादव ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में बेतहाशा वृद्धि ही नहीं बल्कि महंगाई अपने चरम पर पहुंच चुकी है।किसान बिल वापसी को लेकर महीनों से धरने पर बैठे हैं।बेरोजगार रोजगार के लिए भटक रहे हैं । व्यापारी त्रस्त है।लेकिन सरकार मनमाने तरीके से देश को बेचने का काम कर रही है। इस मौके पर महासचिव नफीस अहमद, जिला पंचायत सदस्य सुदामा यादव, सयुस के पूर्व अध्यक्ष चकरू यादव,किसान नेता केदार यादव,मनोज प्रधान,सभासद विनय यादव डब्बू, रामविलास प्रधान,अशोक सभासद,स्नेहील भारती,प्रदीप यादव,धीरज यादव,प्रिंस मिश्रा,अमित श्रीवास्तव,संजय चौहान,सोनू वर्मा,सचिन प्रजापति,राजू सेठ आकिब,उपेंद्र फौजी, रजत वर्मा,राजेश यादव,वीरेंद्र यादव,सरजून यादव, गोलू यादव, जितेंद्र यादव जीतू,

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page