शारजाह से कालीकट जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान को तकनीकी दिक्कतों की वजह से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा। बताया जाता है कि विमान में उड़ान के दौरान कुछ गंभीर तकनीकी खराबी देखने को मिली, जिसकी वजह से पायलट ने विमान को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर लैंड कराने का फैसला किया। इसकी जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने दी |
आपको बता दें की इस विमान में 104 यात्री सवार थे और सभी यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान के पायलट ने बड़ी ही सूझ बुझ का परिचय देते हुए उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवाई |और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया |