धीना । नवयुवक मंगल दल एवती रामरूपदासपुर के तत्वाधान में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन गुरुवार की देर शाम सम्पन्न हुआ।बालीबाल के फाइनल मैच में भरछा की टीम रामरूपदासपुर को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया।मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता गौरव मिश्रा ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
बालीबाल प्रतियोगिता में एक दर्जन क्षेत्रीय व अंतर्जनपदीय टीमों ने प्रतिभाग किया था।बालीबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में नई बाजार को 21-7 से हराकर भरछा की टीम, सैयदराजा को 21-9 से हराकर रामरूपदासपुर की टीम फाइनल में जगह बनाया।फाइनल मैच में भरछा की टीम ने 21-15 अंक से रामरूपदासपुर को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया।खेल प्रेमियों ने खिड़कियों के हर एक अंक पर ताली बजाकर उनका उत्साहवर्धन करते रहे।मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता गौरव मिश्रा ने कहा कि हर प्रतियोगिता में जीत हार लगा रहता है।हमें कभी भी हार से घबराना नहीं चाहिए।हार की कमियों को खोजकर जीत की ओर बढ़ना चाहिए।इस मौके पर नन्दकुमार पांडेय, अजीत पांडेय, रिपुसूदन पांडेय, मनोज उपाध्याय, आशुतोष दुबे, परमानन्द सिंह, संजय उपाध्याय, सतीश पांडेय, रामनगीना पांडेय, संतोष सिंह, अशोक सिंह,नरेंद्र यादव आदि रहे।
- Advertisement -
- Advertisement -
जरूर पढ़े