माफिया मुख्तार अंसारी के डालीबाग के भवनों के मानचित्र पास करने वाले एलडीए के अफसर घेरे में
सरकारी जमीन पर बने भवनों के नक्शे एलडीए के अफसरो ने पास किए थे
करीब 10 साल तक प्राधिकरण के इन इलाकों में काम देखने वाले अभियंताओं और अधिकारियों पर कार्रवाई की तलवार
लखनऊ |माफिया मुख्तार अंसारी के भवनों के मानचित्र पास करने वाले अफसरों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गयी है आपको बता दें की गृह विभाग के विशेष सचिव आरपी सिंह द्वारा सूची मांगते ही लविप्रा में हड़कंप मच गया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि नियम विरुद्ध् मानचित्र स्वीकृत करने एवं निरस्त करने वाले अधिकारी व कर्मचारी का उत्तरदायित्व निर्धारित कर 20 फरवरी तक शासन को उपलब्ध कराया जाए। इस संबंध में गृह विभाग ने पूरी रिपोर्ट लविप्रा से तलब की है। इसमें मुख्य रूप से निष्क्रांत संपत्ति डालीबाग से जुड़े भवनों के नक्शे शामिल किए गए हैं। प्रशासन का दावा है कि ये भवन सरकारी जमीन पर बनाए गए हैं और इनके नक्शे लविप्रा लविप्रा के अफसरों और कर्मचारियों ने गलत तरीके से पास किए थे।