ट्वीट कर दिव्यांग शिक्षक ने जिलाधिकारी से माँगी मदत,जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षयकार ने मदत के लिए बढ़ाया हाथ खुद दिव्यांग के घर पहुचे।।
मीरजापुर। कछवा निवासी गोपाल खंडेलवाल द्वारा जिलाधिकारी मिर्जापुर को ट्वीट कर अवगत कराया गया कि वह कमर के नीचे से पूरी तरह से दिव्यांग है तथा बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करने का कार्य करते है किंतु उनके पास उपचार और जीवको उपार्जन का कोई साधन नही है। उपर्युक्त के परिपेक्ष में जिलाधिकारी मिर्जापुर द्वारा गोपाल से दूरभाष पर वार्ता की गई जिसमें गोपाल द्वारा अवगत कराया गया कि यदि जिलाधिकारी द्वारा उसे 5000 की मासिक सहायत करा दी जाए |तो उसकी समस्या का समाधान हो जाएगा। इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा गोपाल खंडेलवाल के निवास पर मुलाकात की गई और रोटरी क्लब इलीट मिर्जापुर के सहयोग से फरवरी 2021 से जनवरी 2023 तक की सहायता राशि प्रदान किया जाना सुनिश्चित कराया गया। जिला अधिकारी के द्वारा गोपाल खंडेलवाल के घर जाकर धनराशि सौंपी गई। इस दौरान गोपाल
खंडेलवाल ने जिला अधिकारी का धन्यवाद किा। जिलाधिकारी के इस कार्य की चर्चा पूरे जनपद हो रही| ट्वीट पर संज्ञान लेकर जब DM मदत के लिए दिव्यांग पवन खंडेवाल के घर पहुचे तो वह भी भावुक हो गये।कहा ट्वीट कर मदत तो कई सालों से मांग रहा हूँ यह पहले DM जिन्होंने संज्ञान लिया घर आये और मदत किया