Chandauli news : समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिसमें चंदौली लोकसभा के प्रत्याशी का नाम भी शामिल है. सपा के प्रत्याशी सूची में चंदौली से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार के नाम ने सभी को चौंका दिया है. सपा ने चंदौली लोकसभा से पूर्व मंत्री विरेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है, जो लोकसभा चुनाव-2024 में सपा का चेहरा होंगे. टिकट मिलने के दौरान सोमवार को सपा प्रत्याशी विरेंद्र सिंह जनपद दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सपा कार्यालय पर प्रेसवार्ता में अपनी बातों और प्राथमिकताओ को मीडिया के समक्ष रखा. साथ ही जिले के विकास पुरुष कहे जाने वाले पुरोधा पं कमलापति त्रिपाठी की ओर मूर्ति पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया.
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव-2024 में लड़ाई पीडीए और भाजपा के बीच है. भाजपा ने भ्रम और आडम्बर को पैदा करके वोट लेने का काम किया है. अब 10 साल हो गए हैं, और देश की जनता इनकी सच्चाई से वाकिफ हो चुकी है. कहा कि चंदौली के वर्तमान सांसद केंद्र सरकार में भारी उद्योग मंत्री है. बावजूद इसके उनके द्वारा चंदौली के युवाओं के हित और उनकी बेरोजगारी को दूर करने की कोई पहल नहीं की गई है. यदि वह युवाओं के रोजगार को लेकर फिक्रमंद होते तो चंदौली में कई बड़ी कम्पनियां स्थापित हो गई होती, लेकिन ऐसा नहीं हो सकता.
उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई किसी जाति विशेष से नहीं है, बल्कि वे उन तमाम लोगों की आवाज बनना चाहते हैं,जो सताए जा रहे हैं. कहा कि चंदौली से उनका पुराना नाता है, चंदौली की भौगोलिक स्थित से पूरी तरह वाकिफ हूं. साथ ही यह भी पता है कि चंदौली की आर्थिक प्रगति कैसे होगी। चंदौली का विकास और यहां के लोगों का हित कैसे होगा? अंत में उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी के भरोसे पर खरा उतरते हुए सपा के परचम को चंदौली में लहराने की बात कही.
Kolkata ff Fatafat Result Today: कोलकाता फटाफट में आज के 7वें राउंड के नतीजे जारी…
₹15,000 से कम के फोन: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बाढ़ सी आ गई है…
उत्तरकाशी में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगरपालिका…
Oppo Find x8: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना Oppo Find सीरीज का नया…
Sarkari Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट h na आज जारी हो गए…
Suzlon Energy Share Price Today: भारतीय अक्षय ऊर्जा कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) में आज…