चंदौली | पं.कमला पति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय चंदौली में मनोचिकित्सक डॉक्टर नितेश कुमार सिंह(MD Psychiatry) ने बुधवार के दिन अपना पदभार संभाला|डॉक्टर सिंह ने इंस्टिट्यूट ऑफ मेन्टल हेल्थ एंड हॉस्पिटल,आगरा से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज,बीएचयू में सीनियर रेसिडेंट के पद पर रहकर अपनी सेवा दी है |




पं.कमला पति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय चंदौली में संचालित मानसिक रोग विभाग कमरा नंबर 40 में मानसिक रोग के उपचार हेतु ओपीडी के समय संपर्क कर सकते हैं मनोचिकित्सक डॉक्टर नितेश सिंह(MD Psychiatry) ने मानसिक विभाग में 17 मार्च को अपना पदभार ग्रहण किया है |यहाँ इनकी पहली पोस्टिंग है| अतः मानसिक रोग के उपचार हेतु अब चंदौली की जनता को दूर कहीं भटकने की आवश्यकता नहीं होगी|
आपको बता दें की मानसिक रोग विभाग में डॉ अजय कुमार (क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट)एवं डॉ अवधेश कुमार पहले से चंदौली की जनता को मानसिक स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करा रहे हैं।