चंदौली –सपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने सडकों की खस्ता हाल को देखते हुए स्थानीय बाजार स्थित चौराहे पर चक्का जाम कर प्रदर्शन करते हुए धरना पर बैठ गये। जिससे लम्बा जाम लग गया। वही सूचना पर धरना स्थल पर उपजिलाअधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा पहुंच कर मांग पत्र लेकर आश्वासन दिये तब जाकर धरना समाप्त हुआ।
चन्दौली से सैदपुर तीरगांवा तक मुख्य मार्ग,चहनियां से पीडीयू नगर तक मार्ग ,सकलडीहा से अमडा तक सहित जिले की कई मार्गो की हालत बद से बदतर है । इसे लेकर शुक्रवार को सपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज सिंह काका के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकता लक्ष्मणगढ़ लक्षुब्रम्ह बाबा मंदिर से पद यात्रा निकालकर चहनियां चौराहे पर चक्का जाम कर प्रदर्शन करते हुए धरना पर बैठ गये ।




चक्का जाम की सूचना पर पहुचे बलुआ इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने धरने पर बैठे लोगों को समझाया । किन्तु वे जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे । इस दौरान अखिलेश यादव जिन्दाबाद ,योगी सरकार होश मे आओ, सडको का मरम्मत करवाओ आदि नारे लगाये । इस दौरान मनोज सिंह काका ने कहा कि प्रदेश सरकार सड़को को गढ्ढा मुक्त करा रही थी । किन्तु सड़को की हालत ऐसी है कि पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है । चंदौली जनपद में चन्दौली से चहनियां तक ,चहनियां से पीडीयू नगर तक मुख्य मार्गो की हालत मुख्यमंत्री आकर खुद देख ले । और मार्गो की दशा को छोड़ दीजिए । प्रदेश सरकार केवल वाहवाही लूटने में मस्त है । जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है । जबतक मार्गो की मरम्मत नही होती है तबतक यह धरना ,चक्का जाम अनवरत चलेगा । करीब एक घण्टे चले चक्का जाम के बाद सूचना पर उपजिलाअधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा मौके पर पहुंच कर सपा कार्यकर्ताओ को समझा बुझाकर कर शांत कराया व उनकी मांग पत्र को लेकर उचित आश्वासन देते हुए चक्का जाम व धरना प्रदर्शन समाप्त करवाया।
इस दौरान अजीत यादव, गुलशन यादव, जय प्रकाश यादव गोलू ,असरफ,विवेक,चन्दु,रमेश यादव, पप्पू, बनवारी सहित सैकडो सपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे।