मिर्जापुर – जनपद वासियों के लिए सबसे बड़ी और राहत भरी खबर शास्त्री सेतु पुल से छोटे वाहनों का आवागमन हुआ शुरू हो गया है ,आपको बता दें की पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह की मौजूदगी में सेतु निगम के पीएम रविशंकर उपाध्याय ने 12 मार्च से ही लगे प्रतिबंध को शुक्रवार को यातायात के लिए हटवा लिया।प्रतिबन्ध हटते ही पुल पर 12.00 बजे दिन से छोटे वाहनों का आवागमन शुरु कर दिया गया है
अब 15 टन तक के लोड के वाहन आ जा सकेंगे। इसमें खाली 8 से 10 टायर के ट्रक भी हैं। इसमें सामान लोड नहीं रहेगा। 15 टन से ऊपर के वाहनों के लिए केंद्रीय रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली से टेस्टिंग रिपोर्ट के बाद निर्णय लिया जायेगा ।
विदित हो की शास्त्री सेतु पर यातायात प्रतिबंधित होने के बाद यात्रियों को औराई से टेंपो से उतरकर मीरजापुर जाने के लिए चील्ह घाट से जलमार्ग के सहारे मिर्जापुर जाना पड़ रहा था, इसी बीच नाव वालों को फायदा उठाने का मौका मिल गया.नाव वाले भी इसका खूब फायदा उठा रहे थे। मनमानी किराया वसूली पर लोगों ने नाराजगी भी जताई थी ।