रिपोर्टर- आदित्य कुमार
बलिया । जनपद के दुबहण थाना क्षेत्र स्थित एक गाँव में स्कूल से घर लौट रही नाबालिक छात्रा से दूसरे समुदाय के युवकों ने दिनदहाणे दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जिसके बाद छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी युवक भाग निकले।बताया जा रहा है कि छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी,कि इसी दौरान आरोपी युवकों ने उसका हाथ पकड़ लिया और आपत्तिजनक हरकत करने लगे।जिस पर पीड़िता ने शोर मचाया।पीड़िता की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी भाग निकले।
आरोप है कि पीड़िता ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है।लेकिन स्थानीय पुलिस केस दर्ज न कर मामले की लीपापोती में लगी है।जिसके चलते ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है।