गाजीपुर। शासन के मंशानुरूप मिशन प्रेरणा के तहत 18 मार्च 2021 दिन गुरुवार को ब्लॉक भाँवरकोल के BRC प्राँगण में प्रेरणा ज्ञानोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी भाँवरकोल श्री जयराम पाल द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर मालार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर एवं शिक्षिकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना व गुलाब चन्द भारती द्वारा प्रेरणा गीत प्रस्तुत करके किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे SDM मु.बाद (ग़ाज़ीपुर) तथा विशिष्ठ अतिथि के तौर पर खण्ड विकास अधिकारी- भाँवरकोल, खण्ड शिक्षा अधिकारी भाँवरकोल, डाइट मेंटर आलोक तिवारी आदि रहे। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा SDM मु.बाद, BDO भाँवरकोल व डाइट मेन्टर आदि को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया। खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि स्वतः स्फूर्ति शिक्षकों/अभिभावकों/कार्मिकों को प्रेरक बनाता है।खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हम सब इतना लगन के साथ शिक्षण कार्य में लगें कि अपने ब्लॉक को मार्च 2022 समाप्त होते-होते प्रेरक ब्लॉक बना लें। अपनी कक्षानुरूप प्रेरणा लक्ष्य की प्राप्ति कर चुके 10 बालक व 10 बालिकाओं को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अन्त में इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने विद्यालयों व ब्लॉक को प्रेरक बनाने के लिए शपथ भी लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ओमप्रकाश राय ने की तथा मंच संचालन राहुल अग्रवाल व मु. आलिम हुसैन ने सामूहिक रूप से किया। इस मौके पर जुबेर अंसारी, जयनारायण उपाध्याय, शशिभूषण श्रीवास्तव, दिनेश राय, उपेन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह, रमाशंकर सिंह, रत्नाकर द्विवेदी, अशोक राय, तुलसी प्रसाद, सलाहुद्दीन, सरदार यशपाल, दिग्विजय राय, शमशेर अली, विश्वामित्र, अमित राय, संजय राय, माया कुमारी, रितु राय, नेहा गुप्ता व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ सैकड़ों की संख्या में शिक्षक व शिक्षिका मौजूद रहे।