गाजीपुर । मरदह ब्लाक के ग्राम पंचायत डांडीकला में शौचालय निर्माण एवं नाली निर्माण के मद में 18 लाख 88 हजार 777 रुपये सरकारी धन गबन करने के प्रकरण में जिलाधिकारी के आदेश पर मरदह ब्लाक के एडियो पँचायत रमेश यादव की तहरीर पर बिरनो थाने में डांडीकला की ग्राम प्रधान सुरमिला यादव पत्नी राजू यादव उर्फ राजनाथ यादव,सचिव छविनाथ यादव ,तत्कालीन सचिव प्रभाकर पाण्डेय के खिलाफ गबन का मुकदमा दर्ज किया है।
बिरनो थानाध्यक्ष ने बताया कि एडियो पँचायत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अरोपिययो की तलाश की जा रही है।
डांडीकला गांव निवासी सन्तराज यादव ने वर्ष 2019 में शपथ पत्र के साथ जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम सभा मे सरकारी धन की बंदरबाट एवं गबन का आरोप लगाया था एवं जांच की मांग की थी । भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबे सघर्ष के बाद जांच में गबन की पुष्टि होने पर मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही की गयी है।
जरूर पढ़े