31 C
Lucknow
spot_img
  • Maxwell hospital private limited
varanasiयूपी का है बुरा हाल,यहाँ भी आओ केजरीवाल की माँग कर रही...

यूपी का है बुरा हाल,यहाँ भी आओ केजरीवाल की माँग कर रही यूपी….मोहनी महेंद

spot_img
Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गाँवो में चलाया जनसम्पर्क अभियान,दर्जनों लोगों ने लिया आप की सदस्यता

आप प्रमुख केजरीवाल ने ग्राम पंचायत स्तर से भी पार्टी को चुनाव लड़ाने का जारी किया फरमान,घोषणा होते ही ग्राम पंचायत बूथ स्तर तक दौड़ लगाने में जुटे कार्यकर्ता

जिलाध्यक्ष केशव पटेल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए

जिलाध्यक्ष केशव पटेल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए

रोहनिया-पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पूरे दमखम के साथ ताल ठोकने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गाँव-गांव में जनसम्पर्क अभियान चलाकर लोगो को पार्टी का सदस्यता दिलाने का जोर आज माइस कि कवायत शुरू कर दी है।आम आदमी पार्टी वाराणसी के जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत नरसडा में जनसम्पर्क अभियान चलाकर लोगो को केजरीवाल सरकार के कार्यो की विशेषताएं बताई और ग्राम सभा के एक विद्यालय में कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को सम्बोधित भी किया।सम्बोधन के दौरान जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल ने कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को बताया कि जिस प्रकार अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में दूसरी बार सरकार बनाकर जनता को मूलभूत सुविधा मुहैया कराकर एक मिशाल पेश की है जिसका उदाहरण अनेको राज्यो में दिया जाता है उसी तरह हम लोगो को पार्टी प्रमुख द्वारा 15 दिसम्बर 2020 को फरमान जारी किया गया कि जनपद वाराणसी के आठो विकास खण्डों में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी के सिम्बल तले मैदान में उतारकर पहली बार मे विजय हासिल करें इसी के तहत हम लोग संगठन निर्माण को गति देने में जुटे है आगामी जिला पंचायत के चुनाव में हम लोग 40 सीटो में से 10 सीट लाने का लक्ष्य रखे है।वही जनसम्पर्क अभियान को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष मोहनी महेंद्रु ने कहा कि हम लोगो ने उत्तर प्रदेश में कई पार्टी की सरकार चुने लेकिन कोई अपने वादों पर खरा नही उतरा,चुनाव के समय बड़े बड़े वादे और जितने के बाद बदल जाते है सरकार के इरादे लेकिन आप की सरकार जो दिल्ली के जनता से वादा किया था उस पर खरा उतरा उसका जीता जागता प्रमाण दिल्ली में पुनः दूसरी बार सरकार का हवाला देते हुए उन्होंने कहा की मेरी पार्टी उत्तर प्रदेश के अंदर होने वाले विधानसभा सहित छोटे-बड़े सभी चुनाव पार्टी स्तर से लड़ेगी और पूरे मजबूती के साथ इस बार उत्तर प्रदेश में सरकार बनायेगी, अंत मे जिला उपाध्यक्ष मोहनी ने नारा दिया कि “” यूपी का है बुरा हाल-यहाँ भी आओ केजरीवाल”” के नारे पर पूरे कार्यकर्ता ने भारत माता की जय वंदे मातरम के साथ हरहर महादेव का उदघोष कर कार्यक्रम को सम्पन्न किया।जनसम्पर्क कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष वाराणसी कैलाश पटेल,जिला उपाध्यक्ष मोहनी महेंद्रु के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page