Tuesday, March 28, 2023
उत्तर प्रदेशGhazipurगाजीपुर:एसपी साहब एक नजर इधर भी…. न्याय के लिए दर-दर भटक रहे...

गाजीपुर:एसपी साहब एक नजर इधर भी…. न्याय के लिए दर-दर भटक रहे रिटायर्ड फौजी

पीड़ित फौजी ने लगाया रामपुर माझा थाना पर अनदेखी का आरोप

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के मुखिया जहां बेहतर पुलिसिंग के लिए लगातार अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं। वहीं प्रत्येक जनपद के पुलिस अधीक्षक अपने थानाध्यक्षों को थानों में आये फरियादियों के साथ अच्छे व्यवहार करने व उनकी परेशानियों को सुनने पर बल दे रहे हैं। वही देवकली ब्लाक के नारी पंचदेवरा मल्हटोला निवासी सीआरपीएफ रिटायर्ड जगदीश यादव न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि हमारे साथ हुई अभद्रता, गाली गलौज की फरियाद लेकर रामपुर माझा थाने पहुंचा हैं तो हमें मदद का आश्वासन देकर भेज दिया जाता है परंतु दूसरे दिन जब पुलिसकर्मी हमारे यहां पहुंचते हैं तो हमारी परेशानियों को हल करने की बजाय एक्स आर्मी मैन होने की वजह से हमसे शराब की बोतल की डिमांड करते हैं और कहते हैं अगले दिन थाने आ जाना तुम्हारी एफ. आई. आर दर्ज होगी।
उन्होंने बताया कि अगले दिन हमारे उपर स्थानीय थाने के द्वारा समझौते का प्रेशर किया जाता है और एफ. आई .आर. दर्ज नहीं की जाती।

spot_img
spot_img
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page