वाराणसी । छह मंडलों के 18 जिलों के लिए डेढ़ लाख डोज कोविशिल्ड वैक्सीन रविवार को वाराणसी पहुंची। हालांकि इसमें बनारस के लिए वैक्सीन नही है। ये वैक्सीन पांडेयपुर स्थित डिवीजनल ड्रग वेयर हाउस में रखी गई है। यहां से कई जिलों में वैक्सीन भेज दी गई है।
पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से बनारस एयरपोर्ट पर डेढ़ लाख डोज वैक्सीन पहुंची। वैक्सीन लाने के लिए पुलिस की सुरक्षा में गाड़ी गई थी। वैक्सीन मिर्जापुर, वाराणसी, आज़मगढ़, गोरखपुर, प्रयागराज और बस्ती मंडल के लिए आई है। ग़ाज़ीपुर, जौनपुर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, कौशाम्बी फतेहपुर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, देवरिया, बलिया, मऊ, आज़मगढ़, बस्ती, सिद्धार्थनगर में इनकी आपूर्ति की जाएगी।