वाराणसी । ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी को दूर करने की व्यापार मंडल ने पहल की है। वाराणसी नगर उद्योग व्यापार मंडल व इनसे संबद्ध संगठन “होली मिलन” के फंड से सिलेंडर खरीदकर आम लोगों को निशुल्क उपलब्ध कराएंगे। रविवार को संगठनों ने वर्चुअल बैठक कर ऑक्सीजन सिलेंडर की खरीद के साथ ऐसे संस्थानों की पहचान की।
व्यापार मंडलों ने रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में ऑक्सीजन सिलेंडरों को फैक्ट्रियों में रीफिल कराने के लिए संपर्क किया है। योजना के अनुसार शहर में दो से तीन स्थानों पर इन सिलेंडरों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, जहां सिक्योरिटी जमा कर सिलेंडर ले सकेंगे। तत्काल सिलेंडरों की संख्या बढ़ाने के लिए वेल्डिंग कारोबारियों से भी सिलेंडर लिए जाएंगे। पल्स ऑक्सीमीटर, बीपी मशीन भी आम लोगों को मामूली कीमत पर उपलब्ध कराई जाएंगी और जरूरतमंदों को नि:शुल्क दिया जाएगा।