बंशजो की माँग मंदिर व तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा को जल्द से जल्द किया जाए ध्वस्त, कब्जेधारियों के विरुद्ध हो विभागीय कार्यवाही



रोहनिया/-आराजी लाइन विकास खण्ड के पनियरा (बाबूराम का पूरा)गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर व शिव सागर तालाब के भूमि पर अवैध कब्जे का मामला दिन पर दिन तूल पकड़ता जा रहा है।बुधवार को मंदिर व तालाब का निर्माण कराने वाले बाबूराम के बंशज अनिल मिश्रा व उमाशंकर मिश्रा ने उक्त भूमि पर को कब्जा मुक्त कराने के लिए एसडीएम राजातालाब सिद्धार्थ यादव को माँग पत्र सौंप जल्द से जल्द अवैध कब्जा ध्वस्त कर कब्जेधारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की माँग की।ज्ञात हो कि उक्त प्रकरण में तहसीलदार राजातालाब ने सोमवार को राजस्व निरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का आदेश दिया था।तहसीलदार द्वारा मिले आदेश के अनुपालन पर क्षेत्रीय लेखपाल सुधीर त्रिपाठी मंगलवार को मौके पर पहुंचे थे।बाबूराम के पूरा शिव मंदिर शिव सागर तालाब पर जैसे ही लेखपाल पहुंचे और पैमाइश की कार्यवाही कार्यवाही शुरू किये तो कब्जेधारियों में हड़कंप मच गया।कब्जा कर मिट्टी पाट रहे कब्जेधारियों को क्षेत्रीय लेखपाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अपना कब्जा स्वयं हटा लें‚अन्यथा विभागीय कार्यवाही की जाएगी। लेकिन कब्जेधारियों द्वारा उनसे तू तू-मैं मैं करने लगे। जिस पर उन्होंने कड़़ा रुख अपनाया तो कब्जा करने वाले वहां से हट बढ़ गये थे।क्षेत्रीय लेखपाल ने बताया कि मैं मौके पर गया था। प्रथम दृष्टया देखने में दो से ढाई विश्वा भूमि पर कब्जा पाया गया हैं।जिसकी रिपोर्ट फुटेज तथा वीडियोग्राफी के माध्यम से तहसीलदार को प्रेषित कर दिया गया है।शेष पैमाइश के बाद और भी कब्जा खुलने की संभावना है।वही इस संबंध में एसडीएम राजातालाब सिद्धार्थ यादव का कहना रहा कि मंदिर निर्माणकर्ता के बंशजो द्वारा कब्जा मुक्त करने के सम्बंध में पत्र मिली है,लेखपाल द्वारा तहसीलदार को रिपोर्ट प्रेषित किया गया है।न्यायालय 24 मई तक बन्द है खुलने के बाद जल्द ही टीम गठित कर पैमाइश कराई जाएगी जो भी भूमि शिव सागर तालाब प्राचीन शिव मंदिर के नाम होगी‚उसे हर हाल में निकाला जाएगा और उस पर कब्जा किए हुए लोगों पर मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।