रोहनिया:- कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए बुधवार को आराजी लाइन ब्लॉक के उनतीस ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा तथा मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को आराजी लाइन ब्लॉक के ग्राम पंचायत लोहरापुर, कंठीपुर, घमहापुर, भडाव, निएसीपुर, सिंघई, शहबाबाद, धनपालपुर, गजापुर, दीनदासपुर, कुरसातो, कनकपुर, परमन्दापुर सहित उनतीस गाँवो में नोडल अधिकारियों के देख रेख में सफाईकर्मीयो द्वारा साफ-सफाई,सेनेटाइजर का छिड़काव इत्यादि कार्य किया गया।
ज्ञात हो कि 6 नोडल अधिकारी ब्लाक में बनाये गए थे,5-5 गाँव का एक नोडल अधिकारी ने अनुश्रवण किया। जिन भी गाँवो में कोरोना संक्रमित केस पाए गए थे या पाए गए है, उस-उस गाँव मे ब्यापक स्तर पर सफाईकर्मीयो को लगाकर साफ सफाई कराया गया और सार्वजनिक स्थल जैसे मंदिरों, बाजारों इत्यादि जगहों पर भी सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया। नोडल अधिकारियों में एडीओ पंचायत रविन्द्र कुमार सिंह, एडीओ एजी विजय शंकर, चंद्रशेखर सिंह सहित 6 नोडल अधिकारी उपस्थित रहे जिनके देख रेख में कार्य सम्पन्न हुआ।