Monday, May 29, 2023
उत्तर प्रदेशट्रेन में हुई प्रसव पीड़ा तो रेलवे से मांगी मदद....

ट्रेन में हुई प्रसव पीड़ा तो रेलवे से मांगी मदद….


चंदौली जनपद के पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में एक अनोखा मामला सामने आया जहा ट्रेन नंबर 02382 डाउन (नई दिल्ली – हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस) प्लेटफार्म नंबर 03 पर समय करीब 05:48 बजे आई। जिसके कोच संख्या S/9 में एक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी तत्काल उक्त महिला के परिजनों द्वारा रेलवे सुरक्षा बल के हेल्पलाइन नंबर 139 पर फोन कर सूचना दी । सूचना पाकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डीडीयू के उप निरीक्षक मुकेश कुमार साथ मेरी सहेली की महिला आरक्षी अनामिका विश्वास एवं रेलवे के अन्य विभाग कमर्शियल स्टाफ आरआर सिंह एवं रेलवे लोको अस्पताल के डॉक्टर सर्वेश गुप्ता के साथ मेडिकल टीम डीडीयू जंक्शन पर मौके पर पहुंचे । जहां उक्त कोच के महिला यात्री जो टूंडला से बिहार शरीफ की यात्रा अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ यात्रा कर रही थी जिसका नाम निशा ,उम्र 28 वर्ष,पति -आकाश, ग्राम -आवागढ़, थाना -अवागढ़, जिला टूंडला (उत्तर प्रदेश) बताई। उक्त महिला यात्री का महिला मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया तथा उक्त महिला यात्री ने एक स्वस्थ नवजात बच्चा को जन्म दी। इलाज उपरांत उक्त महिला यात्री ने रेलवे का धन्यवाद दिया।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page