बलिया-सिकन्दरपुर मार्ग पर स्थित खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुवान गांव के पास कमांडर-पिकअप की टक्कर में कमाण्डर चालक की दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गयी। वहीं, मृत चालक के घर कोहराम मचा हुआ है।
बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह कमांडर जीप सवारी लेकर सिकन्दरपुर की ओर से आ रही थी। जनुवान के पास कमांडर जीप में सामने से पिकअप टकरा गई। हादसे में कमांडर चालक शहाबुद्दीन (45) पुत्र जैनुद्दीन (निवासी सतना अहलु बहेरी) तथा एक सवारी घायल हो गये। आस-पास के लोग दोनों को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां शहाबुद्दीन को मृत घोषित कर दिया गया।