खबर जनपद चंदौली के अंतर्गत चकिया कोतवाली से है जहां पिकनिक मनाना भारी पड़ गया| दरअसल कुछ युवक चंदौली जिले के लतीफशाह डैम पर पार्टी करने पहुंचे थे की अचानक उनमें से एक युवक नहाते समय डूब गया| डूबने वाले युवक की पहचान अमन मोदनवाल 21 वर्षीय के रूप में बताया जा रहा है जो की मिर्जापुर के जमुआ बाजार से पिकनिक मनाने के लिए अपने चार दोस्तो के साथ लतीफशाह डैम पर पहुंचा था ।
घटना के उपरांत वहा ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हुईं, ग्रामीणों की भीड़ ने तत्काल पुलिस को सुचना दी, सुचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया लेकिन 21 वर्षीय अमन मोदनवाल के शव का अभी तक कोई अता पता नहीं चल पाया है। आपको बता दे की विगत दिनों पहले भी ऐसे घटनाएं सामने आ चुकी है, सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन की कोई भी इंतजाम देखने को नहीं मिलता आज भी प्रशासन सुस्त पड़ी हुई है जिसका हर्जाना पर्यटकों को भोगना पड़ रहा है।