दर्दनाक मौत : ट्रेन के आगे कूदी पत्नी, बचाने में पति ने गवाई जान

0
2026

मिर्ज़ापुर : जिगना थाना क्षेत्र अंतर्गत आज बृहस्पतिवार को सुबह लगभग पांच बजे पति- पत्नी के ट्रेन से कटकर मौत हो गई जिससे क्षेत्र में हड़कंप सनसनी फैल गई |

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नेगुरा तेज सिंह निवासी लगभग तीस वर्षीय पवन कुमार पुत्र लक्षणधारी व उसकी पत्नी लगभग उन्नतीस वर्षीय कंचन पत्नी पवन कुमार की स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत यादवपुर ग्राम के पास ट्रेन से कटकर उक्त दोनों पति-पत्नी की मृत्यु हो गई ।

जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया , चश्मदीद के मुताबिक पहले पत्नी ट्रेन के आगे कूदी, उसे बचाने गया पति भी चपेट में आ गया।

स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ट्रैक से शव को हटवाकर छानबीन में जुट गई। परिजनों के मुताबिक पति कुछ दिन पहले ठगी का शिकार हुआ था। हो सकता है उसी के चलते हुए विवाद में दोनों ने जान दे दी।

इसकी जानकारी इलाकाई पुलिस को भी हुई जिस पर उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जिगना द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक पति-पत्नी के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की मृतक पति-पत्नी की तीन संताने है,

Also Read : मंत्री जी के राहत सामग्री में लाई-बिस्किट देख भड़की महिला,गंगा में फेक आई पैकेट

जिसमें लगभग आठ वर्षीय पंकज कुमार लगभग पांच वर्षीय खुशी व लगभग ढाई वर्षीय-अनमोल है तथा नकी शादी करीब 15 वर्ष पूर्व हुई थी। उक्त पति-पत्नी की से क्षेत्र में चर्चाएं होती रही आखिरकार उन दोनों ने अपने तीन मासूम बच्चे को अनाथ छोड़ कर क्यों उक्त सख्त कदम उठाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here