भांवरकोल। मुखबिर की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन से तीन राशि गाय एवं एक सांड़ को बरामद किया गया है। पुलिस ने मौके से एक पशु तस्कर तौफीक राईनी उफऀ लड्डू को भी गिरफ्तार किया है। वह इसी जिले के नोनहरा चौक थाना नोनहरा का रहने वाला है। जबकि भीड़ का लाभ उठाकर वाहन स्वामी मौके से फरार हो गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि कुछ पशु तस्कर से पशुओं को वाहन पर लादकर हाईवे के रास्ते बिहार जाने की फिर जाने वाले हैं। सूचना मिलते ही चौकी कर मच्छटी चौकी इंचार्ज ओमवीर सिंह को तुरंत बढ़नपुरा पुलिया पर मौके पर बुलाकर वाहन चेकिंग शुरू की गई। इसी बीच एक पिकअप वाहन में वह हाथ देकर रुकवाया गया। तलाशी लेने पर तीन राशि गाय एवं एक राशि सांडों बरामद किया गया। उसमें बैठा पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया जबकि वाहन स्वामी वाहन से कूदकर मौके से भाग निकला। पुलिस ने जानवरों को मेडिकल परीक्षण के बाद गौशाला भेजवा दिया। जबकि बरामद वाहन स्वामी हरेराम कुमार निवासी बिंन्दवलिया कैथवलिया, कोतवाली गाजीपुर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर बरामद वाहन महेन्द़ा पिकप को सीज कर दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार पर तस्कर काफी पूर्व से पशु तस्करी मे संलिप्त है। इसके खिलाफ प्रदेश की विभिन्न जिलों में चार से अधिक पशु तस्करी सहित गैंगस्टर के मामले दर्ज है। गिरफ्तार पशु तस्कर को वांछित धाराओं में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी,एस आई ओंमबीर सिंह, हे0का0 कमला प्रसाद, कांस्टेबल राहुल पाल , बलवंत सिंह आदि शामिल रहे।
- Advertisement -
- Advertisement -