कासिमाबाद थाने से रातो रात हो गई रवानगी
शिकायतों की जांच के बाद एसपी ने दिया निर्देश
सीओ कासिमाबाद की जांच रिपोर्ट पर लाइन में बुलाये गये चौकी इंचार्ज
गाजीपुर। गम्भीर शिकायतों की जांच कराने के बाद सीओ कासिमाबाद की मिली रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को एसपी ईरज राजा ने कासिमाबाद थानेे से सम्बद्ध बहादुरगंज पुलिस चौकी इंचार्ज अजय कुमार पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन में बुलाया लिया है। पुलिस विभाग से जुड़े सूत्र बताते है कि चौकी इंचार्ज के खिलाफ एसपी को लगातार शिकायत मिल रही थी। कभी फरियादियों के साथ बदसलूकी तो कभी जनप्रतिनिधियों से साथ सही ढंग से पेश न आने की शिकायत लगातार मिल रही थी। इसी बीच कुछ भाजपा नेताओं ने भी चौकी इंचार्ज के खिलाफ कई शिकायतें की। सूत्रों के अनुसार तमाम शिकायतें मिलने के बाद एसपी ने इसकी जांच का जिम्मा सीओ कासिमाबाद को सौंपा। सूत्र बताते है कि सीओ कासिमाबाद चोब सिंह ने जो जांच की उसमे सभी शिकायतें सही पाई गई। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने एसपी को प्रेषित कर दी। सूत्र बताते है कि जांच के दौरान चौकी इंचार्ज शराब के नशे में भी पाये गये थे। सीओ की रिपोर्ट मिलने के बाद गुरुवार को एसपी ने बहादुरगंज चौकी इंचार्ज को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन में बुला लिया। विभागीय सूत्रों के अनुसार एसपी के मौखिक आदेश पर गुरुवार की रात में ही चौकी इंचार्ज की रवानगी पुलिस लाइन के लिए कर दी गई। इस सम्बंध में एसपी ईरज राजा के सीयूजी नम्बर 9454400275 पर सम्पर्क साधा गया तो उनका मोबाइल स्वीच ऑफ बता रहा था। दोबारा एसपी आवास के बेसिक फोन नम्बर 0548.2220567 पर सम्पर्क किया गया तो पीआरओ से बात हुई और उन्होंने बताया कि साहब आउट ऑफ स्टेशन चले गये है इसलिए जो भी बात होगी उसके लिए एएसपी ग्रामीण या फिर एएसपी सिटी से सम्पर्क करना होगा। इधर एएसपी ग्रामीण का सीयूजी नम्बर रिसीव नहीं हो पाया। इस सम्बंध में जब सीओ कासिमाबाद चोब सिंह के सीयूजी नम्बर 9454401624 पर सम्पर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट के क्रम में चौकी इंचार्ज को रात में ही एसपी के निर्देश पर पुलिस लाइन बुला लिया गया था। आगे क्या कार्रवाई की गई इस बारे में एसपी ही बता सकते है। साभार डीएनए न्यूज़
Kolkata ff Fatafat Result Today: कोलकाता फटाफट में आज के 7वें राउंड के नतीजे जारी…
₹15,000 से कम के फोन: भारतीय बाजार में स्मार्टफोन की बाढ़ सी आ गई है…
उत्तरकाशी में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को नगरपालिका…
Oppo Find x8: चाइनीज मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना Oppo Find सीरीज का नया…
Sarkari Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट h na आज जारी हो गए…
Suzlon Energy Share Price Today: भारतीय अक्षय ऊर्जा कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) में आज…