spot_img
19.5 C
New York
spot_img
spot_img

Ghazipur news: भांवरकोल बसनियां में 15 वर्षों से बदहाली का दंश झेलता करइल के मुख्य मार्ग का 700 मीटर का छोटा सा हिस्सा

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

spot_img
- Advertisement -

रिपोर्ट अभिषेक राय

बसनिया में 15 वर्षों से बदहाली का दंश झेलता करइल के मुख्य मार्ग का 700 मीटर का छोटा सा हिस्सा…
गाजीपुर/ मुहम्मदाबाद विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव जिसका नाम है बसनिया। बसनिया गांव स्थित रेड रोजेज स्कूल के सामने का लगभग 700 मीटर का मार्ग पिछले 15 वर्षो से बदहाली का मार झेल रहा है।
बरसात के समय सीएचसी गोड़उर जाना भी दूभर।
करइल के इलाके के लोग चिकित्सा, बाजार, रेल यात्रा व अन्य कार्यों के लिए बिहार के जनपद बक्सर जाते हैं। क्योंकि करइल इलाके के लोगो के लिए उनका गृह जनपद गाजीपुर कि दूरी 45 किलोमीटर है वहीं बिहार के बक्सर जनपद की दूरी 15 किलोमीटर है।
इसलिए रेवसड़ा और बसनिया के बीच 07 किलोमीटर में पड़ने वाले गांवों का यह मार्ग मुख्य मार्ग नहीं लाईफ लाईन है। जो पिछले 15 वर्षों से बदहाली का मार झेल रहा है।
ऐसा नहीं की इस मार्ग का 15 वर्षों से निर्माण नहीं हुआ। इस मार्ग का निर्माण हुआ लेकिन बसनिया गांव के पास इस 700 मीटर मार्ग पर बसनिया गांव के ग्रामीणों का घर है। इन घरों से निकलने वाले नाली के पानी का समुचित व्यवस्था न होने के कारण नाले का पानी मार्ग पर बहता रहता है। जिसकी वजह से सड़क पानी से भर जाता है। और सड़क पर वाहनों की आवाजाही से गढ्ढे में तब्दील हो जाता है। जिसकी वजह से क्षेत्र के लोगों का बरसात के समय आवाजाही बंद हो जाता है।
यकीन मानिए इस वर्ष अगर इस सड़क पर धान की नर्सरी की रोपाई की गयी होती तो फसल बहुत अच्छी हुई होती। इस बात को इलाके के लोग भली-भांति जानते हैं। इसके बावजूद इस मार्ग को ठीक करने की दशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।
चुनाव नजदीक आता है तो हर प्रत्याशी इसे ठिक कराने का संकल्प लेता है। चुनाव बीत जाने के बाद संकल्प और क्षेत्रीय लोगों से किया वादा टूट जाता है।
हर वर्ष बरसात के समय सड़क के पास स्थित  रेड रोजेज स्कूल के छात्र व अध्यापक के कीचड़ मे गिरते-पड़ते रहते हैं जिनका फोटो व विडीयो खूब वायरल होते हैं।
लेकिन वायरल तस्वीरें कभी जिम्मेदार अधिकारियों तक नहीं पहुंच पाई।
इस बदहाल मार्ग की स्थिती सुधारने हेतू डिजीटल मिडीया के पत्रकारों ने सोशल मिडीया के माध्यम से 02 वर्ष पुर्व मामले को भरपुर हाईलाईट करने का प्रयास किया था। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली वह प्रयास भी असफल रहा।
जनपद गाजीपुर के जिम्मेंदार, संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधी यों से गुहार है इस 700 मीटर के मार्ग को आरसीसी करके मार्ग की दशा सुधारने हेतू अतिशीघ्र कोई पहल करें। रोरी,बजरी,पिच होने से यह मार्ग नहीं ठीक हो सकता है इसका मार्ग को ठिक करने का एक मात्र विकल्प आरसीसी ही है।

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय