भांवरकोल। क्षेत्र के ब्लाक मुख्यालय स्थित एक मात्र मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी भांवरकोल को सीबीएसई बोर्ड ने इंन्टर की मान्यता मिल गई। हैं। जिससे क्षेत्र के अभिभावकों एवं विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। ज्ञात हो कि पूरे ब्लाक में मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी ही ऐसा विद्यालय है जिसे माध्यमिक शिक्षा परिषद नई दिल्ली ने इंन्टर की मान्यता दी है। ज्ञात हो कि पूर्व में इस विद्यालय को हाईस्कूल तक की ही मान्यता प्राप्त थी। मान्यता मिलने पर विद्यालय के प़वंधक अवधेश कुमार पाण्डेय, प्रिंसिपल विनय कुमार राय ने हर्ष जताते हुए बताया कि अब इस गा़मीण क्षेत्र के अभिभावकों के बच्चों को कम खर्च में सीबीएसई बोर्ड की शिक्षा मिल सकेगी। उच्च शिक्षा के लिए क्षेत्र के अभिभावकों को उन्हें अन्यत्र नहीं भटकना पड़ेगा।
- Advertisement -
- Advertisement -